Virat Kohli's century guides India to 250 in fifty overs, Virat Kohli anchors India's innings yet again. On a difficult wicket, on which most batsmen struggled the India captain showcased why he is rated the best! Kohli finished with 116, scoring his 40th ODI century. This was also his fourth ODI century at home in India-Australia ODIs.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और पारी के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही आउट हो गए, कोहली और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 67 रनों की साझादारी हुई। इसी बीच कोहली ने वनडे करियर का अपना 40वां शतक भी पूरा किया। विराट कोहली ने 123 गेंदों में 116 रनों की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर के करीब पहुंचाया।
#IndiavsAustralia #2ndODI #ViratKohli #251Target